मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पवित्र रमजान माह की शुरुआत पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का पवित्र महीना इंसान को एक नेक बंदे में तब्दील कर देता है। भूख, प्यास और अपनी ख़्वाहिशों पर नियंत्रण से रोजेदार की रुह पाक साफ हो जाती है। रहमतों और बरकतों का यह महीना पूरी इंसानियत के लिए संयम और पाकीज़गी का पैगाम लेकर आता है। श्रीमती राजे ने कहा कि यह महीना हमें गरीबों व यतीमों की मदद करने, बुराइयों से बचने और हमेशा अच्छे काम करने की प्रेरणा देता है।
Home »
Festivals
,
Hindi
,
People
,
Rajasthan News
» मुख्यमंत्री ने दी पवित्र रमजान माह की मुबारकबाद
0 comments:
Post a Comment