मुख्यमंत्री ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नवम्बर माह में प्रस्तावित रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनर समिट 2015 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जल संसाधन मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता सहित रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment