राहुल गांधी दो दिन के राजस्थान दौरे पर, पदयात्रा के दौरान मिलेंगे ग्रामीणों से

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की राजस्थान यात्रा पर आज सूरतगढ पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष के सूरतगढ पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। राहुल गांधी सूरतगढ़ में कुछ देर रुकने के बाद सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ के खोतावाली  गॉव से पदयात्रा शुरू की ।  राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान बेमौसम ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों से रूबरू होंगे। वह पदयात्रा के दौरान युवाओं एवं आम लोगों से भी सम्पर्क करेंगे। ग्राम खोतावाली से पदयात्रा शुरू कर ग्राम सुरावाली और अमरसिंहवाला पहुंचेगी जहां राहुल गांधी ग्रामवासियों एवं प्रदेशभर से आये हुए प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपुर रवाना हो जायेंगे। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन पहुंचेंगे, जहां भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत करेंगे।

0 comments:

Post a Comment