भारतीय रिज़र्व बैंक जल्दी ही ₹ 500 and ₹1000 के मूल्यवर्ग के उन बैंकनोटों को संचलन में लाएगा जिनमें तीन नई/संशोधित विशेषताएं होंगी जैसे (i) संख्या पैनलों में अंकों का बढ़ता आकार, (ii) ब्लीड लाइनें और (iii) बड़ा पहचान चिह्न। यह स्मरण होगा कि रिज़र्व बैंक हाल ही में ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंकनोटों को संचलन में लाया था जिनमें संख्या पैनलों में अंक बढ़ते आकार में थे किंतु इन नोटों में ब्लीड लाइनें और बड़ा पहचान चिह्न नहीं था। अब रिज़र्व बैंक ने इसमें दो और विशेषताएं जोड़ दी हैं जिससे कि दृष्टिबाधित लोगों को बैंकनोटों के भाग को आसानी से पहचानने में मदद मिल सके और उन्हें नकली नोटों से बचाया जा सकें।
वर्तमान बैंकनोटों में संख्या पैनलों में इनसेट लेटर नहीं होगा। इन बैंकनोटों पर डॉ. रघुराम जी. राजन के हस्ताक्षर होंगे। पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) लिखा होगा। इन विशेषताओं को छोड़कर ₹ 500 और ₹1000 के बैंकनोटों का समग्र डिज़ाइन वैसा ही रहेगा। रिज़र्व बैंक द्वारा इन मूल्यवर्गों में अबतक जारी किए गए सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
वर्तमान बैंकनोटों में संख्या पैनलों में इनसेट लेटर नहीं होगा। इन बैंकनोटों पर डॉ. रघुराम जी. राजन के हस्ताक्षर होंगे। पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) लिखा होगा। इन विशेषताओं को छोड़कर ₹ 500 और ₹1000 के बैंकनोटों का समग्र डिज़ाइन वैसा ही रहेगा। रिज़र्व बैंक द्वारा इन मूल्यवर्गों में अबतक जारी किए गए सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment