राजस्थान उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना योजना में शामिल

राजस्थान सरकार ने विद्युत मंत्रालय को यूडीएवाई योजना( उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) में शामिल होने  की सिद्धांत रूप में अपनी स्वीकृति को दे दी है। राजस्थान सरकार की स्वीकृति संदेश प्राप्त करने के बाद विद्युत, कोयला तथा नवीन और नवीकरणनीय ऊर्जा मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने यूडीएवाई में राजस्थान के शामिल होने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को बधाई दी। 
यूडीएवाई योजना( उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) बिजली वितरण कंपनियों  की वित्तीय और संचालन क्षमताओं में सुधार करने के लिए लांच की गई है। इसमें ब्याज बोझ , बिजली की लागत तथा एटीएण्डसी घाटों को कम करने की व्यवस्था है।  इससे बिजली वितरण कंपनियां सातों दिन 24 घंटे पर्याप्त बिजली सप्लाई करने में सक्षम होंगी। इस योजना में  राज्य बिजली वितरण कंपनियों का 75 प्रतिशत ऋण 30 सितंबर 2015 को दो वर्षों में ले लेंगे।  यूडीएवाई में ऐसे कदमों की व्यवस्था है जिससे बिजली उत्पादन लागत में कमी आएगी और अंततः उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।  

0 comments:

Post a Comment