कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्‍याय संसदीय स्‍थायी समिति 27 जनवरी से राजस्‍थान का दौरा करेगी

कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्‍याय संसदीय स्‍थायी समिति 27 जनवरी, 2016 से 01 फरवरी 2016 तक राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र का दौरा करेगी। इस संसदीय स्‍थायी समिति में राज्‍यसभा के 10 और लोकसभा के 20 सांसद हैं। समिति केंद्र सरकार के संगठनों में लोक शिकायत समाधान तंत्र और सरकार की आरक्षण नीति की स्थिति पर राजस्‍थान इलैक्ट्रोनिक्‍स एंड इंस्‍ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय परिसर और जोधपुर में राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय का 28 और 29 जनवरी, 2016 को दौरा करेगी।
इसके पश्‍चात, समिति 29 जनवरी, 2016 को मुंबई जाएगी और राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स, एसआईडीबीआई, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक, एमटीएनएल और कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे संगठनों का दौरा करेगी। समिति 31 जनवरी 2016 को कारावास में कानूनी सहायता क्‍लीनिक की कार्यप्रणालियों की समीक्षा के लिए नागपुर सेंट्रल जेल का भी दौरा करेगी।

0 comments:

Post a Comment