जयपुर, 29 मार्च। प्रदेश में टीकाकरण के ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ अभियान का तीसरा चरण 7 अप्रेल से 13 अपे्रल तक आयोजित किया जायेगा। यह अभियान अगले 4 चार माह तक प्रतिमाह 7 तारीख से 13 तारीख तक संचालित कर नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष का यह चरण अप्रेल, मई, जून व जुलाई माह में संचालित किया जायेगा एवं बच्चों व गर्भवती महिलाओं को 7 बीमारियों से बचाव के लिये 7 प्रकार के टीक लगाये जायेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण में 12 जिलों अलवर, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं नागौर में यह अभियान संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत रिक्त उप स्वास्थ्य केंद्रों, पल्स पोलियो में चिन्हित हाई रिस्क क्षेत्रों, दूरदराज की ढाणियों व दुर्गम क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवतियों को टीके लगाये जाएंगे। श्री राठौड़ ने बताया कि मिशन इन्द्रधुनष के तीसरे चरण के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। केन्द्र व राज्य सरकार के मानिटर नियुक्त किये गये हैं एवं वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मिशन इन्द्रधुनष के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये गये हैं। मिशन इंद्रधनुष अभियान वर्ष 2015 में 9 जिलों में आयोजित किया गया एवं टीकाकरण के कुल 94 हजार 672 सत्र आयोजित कर 82.6 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। इसी तरह मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 15 जिलों में अक्टूबर से जनवरी में आयोजित कर 94.9 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी।
Home »
Hindi
,
India News
,
Jaipur News
,
People
,
Rajasthan News
» मिशन इन्द्रधुनष का तीसरा चरण 7 अप्रेल से वंचित बच्चों का होगा टीकाकरण
0 comments:
Post a Comment