देश की श्रेष्ठ अकादमियों में राजस्थान पुलिस अकादमी का चयन

केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन की वर्ष 2015 की योजना के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पाया गया है। उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब राज्य सम्मिलित थे। अकादमी के निदेशक श्री ओ0 पी0 गल्होत्रा  ने बताया कि वर्ष 2015 में केन्द्रीय गृृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अकादमी के चुनाव वार्षिक रूप से कराने जाने निर्धारित किये गये थे, इसके लिए पूरे भारत वर्ष को विभिन्न जोनों में विभाजित किया गया था। नोर्थ जोन की प्रथम चरण की इस प्रतियोगिता में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डवलप्मेन्ट, नई दिल्ली द्वारा मनोनीत राजस्थान के बाहर के तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त अकादमियों का निर्धारित मानकाें यथा इण्डोर,आउटडोर प्रशिक्षण, आधारभूत प्रशिक्षण, रखरखाव आदि के आधार पर आंकलन किया गया। अगले चरण की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन हेतु गृृह मंत्रालय द्वारा मनोनीत पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कमेटी द्वारा राजस्थान पुलिस अकादमी का विजिट निकट भविष्य में प्रस्तावित है। प्रथम चरण की इस प्रतियोगिता में जोनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ संस्था को गृह मंत्रालय की ओर से 10 लाख रूपये की अनुदान एवं सहायता राशि आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रदान की जायेगी। अकादमी के निदेशक श्री ओ0 पी0 गल्होत्रा द्वारा नार्थ जोन में राजस्थान पुलिस अकादमी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर अकादमी के संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य की कार्ययोजना तय की गई।

0 comments:

Post a Comment