वीरेन्द्र परिहार को चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार

दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के प्रोड्यूसर श्री वीरेन्द्र परिहार को उत्कृष्ट कृषि कार्यक्रम निर्माण एवं कृषि विकासात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के सर्वोच्च प्रतिष्ठित ’’चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार 2015‘‘ (इलेक्ट्रोनिक मीडिया श्रेणी) से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में श्री परिहार को यह पुरस्कार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री एस.एस आहलूवालिया, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री सुदर्शन भगत के हाथों प्रदान किया गया।
श्री परिहार ने राजस्थान सहित देशभर में दूरदर्शन पर कृषि कार्यक्रमों के माध्यम से खेती किसान की बात, किसान के साथ, नवाचारी कृषकों की सफलताओं पर कहानियां, फसल विशेष पर कार्यक्रम, कृषि अनुसंधान संस्थानों पर कार्यक्रम, नवीन कृषि तकनीकियों को खेतों पर पहुंचाने और कृषक जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए है। उन्होने कृषक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करते हुए अब तक दो हजार कृषि कार्यक्रमों का निर्माण व निर्देशन किया है जिसका व्यापक प्रभाव देश भर के कृषक जगत पर पड़ा। स्वतंत्र कृषि पत्रकार के रूप में इनके करीब 500 आलेख भी राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं मे प्रकाशित हो चुके है। पूर्व में भी श्री परिहार को उत्कृष्ट कृषि पत्रकारिता योगदान के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment