कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से विभिन्न राज्यों ने बीमा प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने में हुई देरी और नोटिफिकेशन में देरी के चलते सहित विभिन्न कारणों से यह अनुरोध किया गया था। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी यह पहला सत्र है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने राज्यों की मांग पर ध्यान दिया और अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया। इस मामले पर विचार करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आज बीमा प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाने का फैसला किया। पूर्व में फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की तिथि ऋणी कृृषकों की 2 अगस्त और गैर ऋणी कृृषकों की 5 अगस्त थी।
कृृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि राज्य के कृृषकों द्वारा बीमा तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में शामिल फसलों का बीमा 10 अगस्त तक करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना में क्षेत्रवार प्रमुख फसलों को शामिल किया गया है। खरीफ सीजन की बाजरा, मूंग, मूंगफली, ग्वार, मोठ, मक्का, ज्वार, सोयाबीन सहित प्रमुख फसलों का बीमा किया रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषक बीमा कंपनियों के कार्यालयों और कृषि विभाग के उपनिदेशक विस्तार कार्यालय में जाकर बीमा सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक बीमा करवाने का आह्वान किया है।
0 comments:
Post a Comment