हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर 6 एवं 7 अगस्त 2016 को

राज्य के सभी हज यात्रा 2016 के यात्रियों को जिन्होंने अभी तक  टीकाकरण नहीं करवाया है उनके लिए टीकाकरण शिविर 6 एवं 7 अगस्त को हज हाउस करबला, रामगढ़ मोड़, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि टीकाकरण से वंचित हज यात्री अपना टीकाकरण शिविर में भाग लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं। आरक्षित सूची के हज यात्रियों को पास पोर्ट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश हज यात्रा 2016 के आरक्षित सूची के आवेदको को अपना पास पोर्ट, मेडिकल प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज राज्य स्टेट हज कमेटी करबला में तुरन्त जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि फेज प्रथम की समाप्ति के पश्चात् खाली रहे स्थानों पर राज्यवार निर्मित आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों का नम्बर आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का नम्बर आने पर वे तुरन्त प्रभाव से निर्धारित राशि जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि साथ में पे, इन, स्लिप, भी जमा करवानी होगी।

0 comments:

Post a Comment