प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् संविदा पदों पर भर्ती हेतु 16 अक्टूबर 2016 को आयोजित ‘ग्रुप-सी, ई, एवं एफ‘ की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल समस्त आवेदकों के प्राप्तांक विभागीय वेब साईट http://www.rajswasthya.nic.in/NewAppointment.htm पर अपलोड़ कर दिये गये हैं। मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि ग्रुप-सी में संविदा आधारित जिला आशा समन्वयक, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक, आर.के.एस.के. समन्वयक, सोशियल वर्क-आरबीएसके, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं फील्ड मॉनीटर-आरआई पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप-ई में अकाउन्टेन्ट एवं ग्रुप-एफ में ब्लॉक आशा फैसिलिटेट, पीएचसी आशा सुपरवाईजर के संविदा पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी।
प्रो. सांवर लाल जाट ने किया किसान आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
अजमेर से लोकसभा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट ने 24 अक्टूबर को पंत कृृषि भवन में सुबह 11 बजे राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का अध्ययन कर, सरकार को इनके समाधान की सिफारिश की जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, कृृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Rajasthan government challenges Salman Khan's acquittal in Supreme Court
Rajasthan government has approached the Supreme Court against the acquittal of actor Salman Khan in two 18-year-old cases of deer poaching, a blow for the controversial actor who has had several run-ins with the law. Salman was acquitted by the Rajasthan HC on July 25 this year in the two cases - poaching of two chinkaras at Bhawad on September 26-27, 1998 and poaching of another one in the Ghoda Farm area on September 2829, 1998 in Jodhpur.
In 2006, a trial court in Jodhpur had sentenced Salman to five years and a year of imprisonment in both cases respectively . The state's additional advocate general Shiv Mangal has now moved the Special Leave Petitions (SLPs) in the apex court. Additional advocate general K L Thakur, who represented the state in the HC at Jodhpur, recommended to the state government that the actor's acquittal be challenged before the SC.