प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् संविदा पदों पर भर्ती हेतु 16 अक्टूबर 2016 को आयोजित ‘ग्रुप-सी, ई, एवं एफ‘ की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल समस्त आवेदकों के प्राप्तांक विभागीय वेब साईट http://www.rajswasthya.nic.in/NewAppointment.htm पर अपलोड़ कर दिये गये हैं। मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि ग्रुप-सी में संविदा आधारित जिला आशा समन्वयक, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक, आर.के.एस.के. समन्वयक, सोशियल वर्क-आरबीएसके, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं फील्ड मॉनीटर-आरआई पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप-ई में अकाउन्टेन्ट एवं ग्रुप-एफ में ब्लॉक आशा फैसिलिटेट, पीएचसी आशा सुपरवाईजर के संविदा पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी।
Home »
Exam News
,
Exam Results
,
Rajasthan News
,
Results
» एनएचएम भर्ती की ‘ग्रुप-सी‘ लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
0 comments:
Post a Comment