प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य रात्रि या 9 नवम्बर 2016 से 500 और 1,000 रुपये के नोट अमान्य होंगे। इसके अलावा सभी नोट और सिक्के मान्य रहेंगे। पीएम ने कहा कि इस कदम से भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या पोस्टऑफ़िस के खाते में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा 31 मार्च 2017 तक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में भी 500 और 1,000 के अमान्य घोषित किए गए नोट जमा कराए जा सकेंगे।
नई व्यवस्था के चलते बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं पर काम का बोझ बढ़ेगा, लिहाजा 9 नवंबर को बैंक और डाकघर आम जनता के लिए बंद रहेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 500 और 2,000 रुपये के नए डिजाइन किए गए नोट सर्कुलेशन में लाए जाएंगे। पीएम ने राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए लोगों से नई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment