खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की 'किसान हुंकार रैली' में प्रदेश भर से किसान जुटे एवम नागौर एवम अन्य भागों से आये किसानों के भरपूर साथ से एक सफल रैली आयोजित कर, आगामी चुनावों के लिए तीसरे मोर्चे का नागौर में दम भी दिखा पाने में सफल रहे। रैली के लिए आज सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया और रैली में लाखों की तादाद में आसपास के कई जिलों से किसान एवं बेनीवाल के समर्थक पहुंचे है, जहां बेनीवाल किसानों के कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर हमला बोला। रैली मे लालसोट विधायक किरोड़ीलाल मीणा सहित प्रदेशभर से वे जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं, जो राज्य मे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की विचारधारा की खिलाफत करते हैं और तीसरे मौर्चा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने पिछले महीने ही खरनाल में तेजाजी महाराज के दर्शन कर किसान हुंकार महारैली का प्रचार शुरू किया था और समस्त राजस्थान से किसानों को हुंकार रैली में पहुँचने का निमंत्रण भेजा था। नागौर के के कॉलेज मैदान में हुए इस आयोजन मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान पहुंचे। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि ये रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली है, जिसमें लाखों की तादाद में लोग पहुंचे हैं। रैली का मकसद किसानों से जुड़े विभिन्न 36 मुद्दे हैं, जिनमें किसानो की प्रदेश में मुफ्त बिजली, सभी प्रकार के किसानों के ऋण माफ करने, बाड़मेर में ही रिफाइनरी, राजस्थान मेटोलफ्री करने की मांग की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment