भाजपा ने धौलपुर विधानसभा सीट 38673 वोट से जीती

धौलपुर विधानसभा के लिये हुये उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP)  की प्रत्याशी श्रीमती शोभारानी कुशवाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री बनवारी लाल शर्मा को 38673 मतों से पराजित किया हैं। शोभारानी कुशवाह को कुल 91548 वोट और श्री बनवारी लाल शर्मा को 52875 वोट मिलें वहीं भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। मतगणना में हुई गिनती में 952 ‘नोटा‘ वोट भी पाये गये। आज धौलपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में प्रातः 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जो कि 20वें राउण्ड तक चला। श्रीमती शोभारानी कुशवाह पहले राउण्ड से उन्नीसवें राउण्ड तक लगातार अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बनवारी लाल शर्मा से बढत बना कर भारी वोटों से विजयी हुई। बीसवें राउन्ड में श्री बनवारीलाल ने बढत ली। 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया " अभूतपूर्व जन समर्थन के लिए #धौलपुर की जनता को मेरा कोटि कोटि साधुवाद। आओ, साथ चलें, प्रगति पथ पर आगे बढ़ें" और "यह प्रचंड जीत आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी संकेत है। भाजपा 2018 में बड़े बहुमत के साथ #राजस्थान में सरकार बनायेगी।"

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment