झालावाड़ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू

झालावाड़ के के मुख्य डाकघर में 12 अप्रैल को पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह ने विधिवत फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र का झालावाड़ में शुभारम्भ होने से यहां के मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई छात्रोें के साथ-साथ उद्यमियों एवं आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय और धन की बचत होगी। 

0 comments:

Post a Comment