ग्राम सेवक संघ प्रतिनिधि ने अनशन समाप्त किया

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को 10 अप्रेल से  अनशन पर बैठे ग्राम सेवक संघ के प्रतिनिधियों को इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया ।  ग्राम सेवक संघ के प्रतिनिधियों के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ व अधिकारियो के साथ  सौहार्द वातावरण बैठक में बनी आम सहमति के बाद अनशन तोड़ा गया । बैठक में ग्राम सेवक को के ग्रेड  पे की विसंगतियों को दूर करने को मंत्रिमंडलीय समिति माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा ।इसी प्रकार डीआरडीए के छटनी शुदा कार्मिकों को यथासंभव वित्त विभाग की अनुमति के अनुसार पुनर्नियुक्ति तिथि से समायोजित कर नियमित वेतन श्रंखला प्रदान करने की विभाग द्वारा पुरजोर कोशिश की जाएगी ,तथा उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में विलोपित करा कर ग्राम सेवक पद पर कार्यग्रहण की दिनांक से नियमित वेतन श्रंखला दिलाई जाएगी । 

0 comments:

Post a Comment