मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों के विरूद्ध मुठभेड़ में बलराजपुरा (श्रीगंगानगर) निवासी सीआरपीएफ के एएसआई श्री रामेश्वर लाल एवं नीमका थाना (सीकर) निवासी हैड कांस्टेबल श्री बन्नाराम की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि शहीद रामेश्वर लाल एवं शहीद बन्नाराम सहित सीआरपीएफ के सभी शहीद जवानों ने देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
0 comments:
Post a Comment