कुख्यात अपराधी आनंदपाल के एनकाउंटर के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुए कमांडो सोहन सिंह को मुख्यमंत्री राजे की पहल पर बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को जयपुर से एयर एम्बुलेंस द्वारा गुड़गांव के मेदांता हाॅस्पिटल भेजा गया। चिकित्सकों की सलाह पर सोहन सिंह को तत्काल बेहतर उपचार के लिए गुरूग्राम भेजने का निर्णय लिया। इसके बाद श्री सोहन सिंह को एयर एम्बुलेंस से मेदान्ता हाॅस्पिटल के लिए रवाना किया गया। एयर एम्बुलेंस में सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. धनंजय अग्रवाल भी साथ गए हैं, जो यहां भी कमाण्डो श्री सोहन सिंह का लगातार उपचार कर रहे थे।
पुलिस आयुक्त श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि श्री सोहन सिंह एनकाउंटर में गम्भीर घायल हो गए थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। सवाई मानसिंह अस्पताल में उनकी सर्जरी सहित अन्य उपचार किया गया। आगे के उपचार के लिए उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। उनका मेडिकल रिकाॅर्ड पहले ही मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है, जिसके अनुसार वहां उपचार की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से पूरी राजस्थान पुलिस का हौसला बढ़ा है।
0 comments:
Post a Comment