राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता

राजस्थान के भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने 15 जुलाई को आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में भारत को पहला पदक दिलाया।पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया की गैरमौजूदगी में सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने। श्रीलंका के दिनेश प्रियांथा हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे जबकि पूर्व चैम्पियन चीन के गुओ चुनलियांग सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान के करौली जिले से आने वाले सुंदर ने रियो पैरालम्पिक के लिए भी बड़ी तैयारी की थी लेकिन सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रदेश के पैरा एथलीट श्री सुंदर गुर्जर को बधाई दी है। 

0 comments:

Post a Comment