कमांडो सोहन सिंह स्वस्थ होकर जयपुर लौटे

गैंगस्टर आनंदपाल को गोली मारने वाले जाबांज कमांडो सोहन सिंह हालत में सुधार होने के बाद आज शाम जयपुर लौट आए है। सोहन सिंह का गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी तबीयत में सुधार आने के बाद आज उन्हें जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। करीब 14 दिनों तक एसएमएस अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सोहन सिंह के सेप्टिसिमिया और फेंफडों में इंफेक्शन फैलने से तबीयत गंभीर बिगड़ गई। तब सोहन सिंह को एयर एंबुलेंस की मदद से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया था।
गौरतलब है कि 24 जून को चुरू जिले के मालासर में एक घर की छत से जब गैंगस्टर आनंदपाल एके 47 राईफल से जब गोलियां बरसा रहा था, तब राजस्थान पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के कमांडो सोहन सिंह ने बहादुरी दिखाई।इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर सोहनसिंह आनंदपाल को गोली दागने में कुछ सेकंड की चूक करता तो एनकाउंटर टीम के कई अफसर और कमांडो गैंगस्टर की गोलियों का शिकार हो सकते थे।  उन्होंने अपनी एक गोली से आनंदपाल को ढेर कर दिया था। इसके अलावा पुलिस टीम की भी जान बचाई।

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment