सवाई भोज मंदिर के महंत भूदेव दास का निधन

भीलवाड़ा के आसींद स्थित सवाई भोज मंदिर के महंत भूदेव दास जी का निधन हो गया है। उन्होंने गुर्जर समाज के समाज सुधारक के रुप मे भी कई कदम उठाए तथा समाज को आगे बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान दिया। उनका निधन गुर्जर समाज तथा मानवता के लिए बड़ी क्षति हैं जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उनका अंतिम संस्कार 30 अगस्त को दोपहर में आसीन्द में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भीलवाड़ा के आसींद स्थित सवाई भोज मंदिर के महंत भूदेव दास जी के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त किया है।  श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि महंत भूदेव दास जी मानव मात्र के कल्याण और उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महंत जी ने सामाजिक जनचेतना जाग्रत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनका निधन समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

0 comments:

Post a Comment