ISRO Complex का जोधपुर में शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने शनिवार को जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड में 8.5 एकड़ में बनने वाले नए इसरो कॅाम्पलैक्स का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसरो विकास के सभी आयामों से जुड़ा हुआ है और इसे अब काॅलेजों, स्कूलों व आई टी आई से जोड़ने की जरूरत अहम हो गई है। श्रीमती राजे ने कहा कि स्कूलो व कॅालेजों में इसरो को जोड़ने में जरूरत होगी तो सांसदों, विधायकों के साथ राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने आई टी आई को इसरो से जोड़ने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने पर बल दिया ताकि उच्च तकनीक के युग में युवाओं को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसरो एक ऐसा टूल है जिसे लोगों को परीचित करना जरूरी है। इसरो का फायदा केवल जोधपुर ही नहीं पूरे देश को मिलेगा।
स्पेस कमीशन तथा इसरो के चेयरमेन श्री ए एस किरण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक श्री जे आर शर्मा ने इसरो की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अमराराम, विधि राज्य मंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग, सांसद श्री पी पी चैधरी, श्री नारायणलाल पंचारिया व श्री रामनारायण डूडी, विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, श्री जोगाराम पटेल, श्री बाबूसिंह राठौड, श्री कैलाश भंसाली, श्री हमीरसिंह, केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंतसिंह विश्नोई, महापौर श्री घनश्याम ओझा उपस्थित थे।

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment