Nurse Grade-II के 11336 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्स ग्रेड – 2 के 11 हजार 336 रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति जारी की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नर्स ग्रेड – 2 के 4 हजार 814 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति 20 मार्च को जारी कर दी गई थी। इसके बाद अब 6 हजार 445 अतिरक्त पदों पर नियुक्ति के लिए स्वीकृति जारी होने के साथ ही कुल 11 हजार 336 रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने से एक तरफ जहां राज्य के ग्रामीण व दूर-दराज इलाकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सुधार होगा, वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मियों को रोजगार मिलेगा। यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जायेगी, क्योंकि नर्स ग्रेड – 2 के पदों के लिए आवेदन पहले ही लिए जा चुके हैं और उनकी जांच तथा प्रोविजिनल सूचियां भी जारी की जा चुकी है।

0 comments:

Post a Comment