मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आरोग्य राजस्थान अभियान की क्रियान्विति के लिए 19.80 करोड़ रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है। श्रीमती राजे ने राज्य बजट 2015-16 में प्रदेश में आरोग्य राजस्थान अभियान चलाने की घोषणा की थी। इस अभियान के तहत पंचायतवार कैम्प लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके साथ ही इसे भामाशाह योजना से जोड़ते हुए हैल्थ काॅर्ड्स बनाए जाएंगे, जिससे हैल्थ इन्फोर्मेशन नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस डेटाबेस के आधार पर गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment