मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को नीमराना में हैवल्स के नए वाटर हीटर प्लान्ट का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि क्वालिटी वाली नौकरी हासिल करने के लिए हमें क्वालिटी युक्त सर्विस देने की आवश्यकता है, इसके लिए हमारे युवाओं को विजन के साथ उच्च तकनीकी दक्षता हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे हमारे प्रतिभाशाली बच्चों पर भरोसा है और वो इस दिशा में कामयाब होकर विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों का आह्वाहन किया कि वे यहां की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण देकर टेलेन्ट पूल तैयार करें ताकि हमारे युवाओं को उनकी क्षमता एवं सोच के अनुरूप रोजगार मिलने के साथ आपको भी आसानी से प्रशिक्षित श्रम शक्ति उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रम सुधार के क्षेत्र में लिए गए रचनात्मक निर्णयों से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हैवल्स के 55 प्रतिशत उत्पाद राजस्थान में तैयार होते हैं। उन्होंने इस कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए 656 स्कूलों में मिड-डे-मील वितरण और इन स्कूलों में अगले दो वर्षों में बायो-डिग्रेडेबल शौचालय बनाने की पहल का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले हैवल्स वाटर हीटर प्लान्ट का उद्घाटन कर प्लान्ट का अवलोकन किया। उन्होंने प्लांट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। प्रारम्भ में हैवल्स कम्पनी के सीएमडी श्री अनिल राय गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हैवल्स का नीमराना प्लान्ट पूर्णतः आॅटोमेटिक है और इसमें विश्व की उच्चतम तकनीक उपयोग में ली गई है। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना, जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रमुख उद्यमी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हैवल्स के 55 प्रतिशत उत्पाद राजस्थान में तैयार होते हैं। उन्होंने इस कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए 656 स्कूलों में मिड-डे-मील वितरण और इन स्कूलों में अगले दो वर्षों में बायो-डिग्रेडेबल शौचालय बनाने की पहल का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले हैवल्स वाटर हीटर प्लान्ट का उद्घाटन कर प्लान्ट का अवलोकन किया। उन्होंने प्लांट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। प्रारम्भ में हैवल्स कम्पनी के सीएमडी श्री अनिल राय गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हैवल्स का नीमराना प्लान्ट पूर्णतः आॅटोमेटिक है और इसमें विश्व की उच्चतम तकनीक उपयोग में ली गई है। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना, जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रमुख उद्यमी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment