संभाग स्तर पर खोले जाएंगे काउंटर तुअर (अरहर) व उडद की दालें अब 120 रुपये प्रतिकिलो की दर से मिलेंगी

राज्य दाल मिल एसोसिएशन द्वारा अब 120 रुपये प्रतिकिलो की दर से तुअर (अरहर) और उड़द की दाल आम उपभोक्ता को उपलब्ध कराने के लिए संभाग स्तर पर रिटेल काउंटर खोले जाएंगे। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा बुधवार को दाल मिल एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। विभाग के सहायक आयुक्त श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर दाल मिल एसोसिएशन स्वेच्छा से प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत करते हुए रिटेल काउंटरों पर अन्य दालों के साथ तुअर (अरहर) और उड़द दाल भी आम उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर मुहैया करवाएगा। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर विभिन्न जगह लगाए जाने वाले काउटरों पर तुअर (अरहर) और उडद दालें 120 रुपये, मूंग छिलका 82 रुपये, मूंग मोगर 96 रुपय, चना दाल 70 रुपये और मटर दाल 40 रुपये प्रतिकिलो की दर से आम जनता को उपलब्ध करवाई जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में तुअर व उडद की दालों की दरों में ही ज्यादा बढोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में तुअर की दाल का 3000 टन और उडद की दाल का उपभोग 7000 टन है। प्रदेश में तुअर का 31 प्रतिशत और उडद का 5.93 प्रतिशत उत्पादन है। इस प्रकार सभी दालों का कुल उत्पादन 21.24 लाख टन है। उन्होंने बताया कि दालों की बढ़ती कीमतों के नियंत्रण के लिये विभाग द्वारा 20 अक्टूबर 2015 को स्टॉक सीमा लगा दी गई थी। उन्होंने बताया कि रिटेल काउंटर के संबंध में मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नं. 2227352 है। 

0 comments:

Post a Comment