भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख़िताबी मुक़ाबला जीत लिया है। फाइनल में साइना ने चीन की सुन यू को मात दी। पहले गेम में साइना नेहवाल को हार झेलनी पड़ी और इसे सुन यू ने 21-11 से जीत लिया। हालांकि दूसरा और तीसरा गेम साइना 21-14 और 21-19 से जीतकर मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। साइना ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए बैडमिंटन कोर्ट पर अपने जुझारू खेल का लोहा मनवाया है। साइना का ये दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। इससे पहले वे 2014 में ये ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं। इससे पहले साल 2013 के मुक़ाबले में भी साइना नेहवाल को सुन यू के हाथों 16-21, 21-15 और 21-17 से हार का सामना करना पड़ा था। साइना उस कहानी को दोहराना नहीं चाहती थीं इसलिए अगले दो गेम जीतने के लिए भारत की इस स्टार शटलर ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
साइना ने अपने दमदार खेल की बदौलत ये गेम 21-19 से जीतकर मुक़ाबला 11-21, 21-14, 21-19 से जीत लिया। साइना के लिए चीनी वर्चस्व को तोड़कर ये फ़ाइनल जीतना बड़ी उपलब्धि है और वे भी तब जबकि इससे पहले लगातार दो प्रतियोगिताओं में उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंच कर हार झेलनी पड़ी। इससे पहले साइना को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में यिहान वांग के हाथों और अप्रैल में मलेशिया ओपन के सेमीफ़ाइनल में ताइ ज़ू के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। साइना ने अपना पिछला फाइनल मुकाबला 2015 में नवंबर में खेला था और तब से लेकर लगातार चोटों और खराब फॉर्म के कारण वे खिताबी मुक़ाबले में जगह बनाने से नाकाम रही थीं, लेकिन साल की इस पहली ख़िताबी जीत के साथ ओलंपिक के ठीक पहले साइना ने अपनी अच्छी फॉर्म और फ़िटनेस के सबूत दे दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment