आईआईटी में एडमिशंस के लिए होने वाली ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड- 2016 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इसमें जयपुर के अमन बंसल ने टॉप किया है। यमुना नगर के भावेश ढींगरा (AIR - 2) को दूसरा, जबकि जयपुर के ही कुणाल गोयल (AIR - 3) को तीसरा स्थान मिला है वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए 22 मई को 1.47 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 36 हजार 556 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। इनमें लड़कियों की संख्या 4570 है। नतीजे सुबह 10 बजे घोषित किए गए। छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए http://www.jeeadv.ac.in पर लॉग इन करें।
जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को आईआईटी में प्रवेश का मौका मिलेगा. 20 जून से लेकर 19 जुलाई तक होने वाली आईआईटी सीटों के आवंटन में यह सफल छात्र अपने मनपसंद कैंपस और ब्रांच पाने की जुगत में लगेंगे। रिजल्ट जारी होते ही सभी की एआईआर घोषित कर दी गई है. इस बाबत आईआईटी गुवाहाटी ने बयान जारी किया कि जेईई एडवांस 2016 परीक्षा में मिली रैंक आईआईटी या आईएसएम में प्रवेश की गारंटी नहीं देती है. रैंक लिस्ट जेईई एडवांस में एग्रीगेट अंकों के आधार पर तैयार की गई है। गौरतलब है कि जेईई एडवांस द्वारा सफल अभ्यर्थियों को देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम समेत अन्य संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment