पुष्कर मेला 2016 में होगा पतंग उत्सव एवं मिनी मैराथन

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार खास अंदाज में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों की अनुपालना में पुष्कर मेले को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की दिशा में कुछ और आयाम जोड़े जाएंगे। मेले में इस बार पतंग उत्सव, मिनी मैराथन, योग, टे्रकिंग, ख्याति प्राप्त गायकों के आयोजन सहित कई विशेष आकर्षण देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाएंगे। पुष्कर में विशेष सफाई सहित हैरिटेज वॉक एवं अन्य आयोजन भी कराए जाएंगे। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2016 तक प्रस्तावित पुष्कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की। 
जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर मेले में काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव) में देश के ख्याति प्राप्त पतंगबाज अपने करतब दिखाएंगे। देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें भाग ले सकेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह देशी-विदेशी सैलानियों के लिए पुष्कर के आसपास पहाड़ियों पर टे्रकिंग का आयोजन भी होगा। इसकी खास बात यह है कि टे्रकिंग पर जाने वाले सैलानी पहाड़ियों पर वृक्षारोपण के लिए भी पौधे साथ लेकर जाएंगे। इसी तरह मेला मैदान में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि सरोवर के घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि सरोवर का जल प्रदूषित नहीं हो। आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment