राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओपी मीणा को मुख्य सचिव बनाया है। वे राज्य के पहले अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य सचिव है। मुख्य सचिव की दौड़ में 1979 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी मीणा के अलावा 1981 बैच के अशोक जैन, 1982 बैच के निहाल चंद गोयल और 1983 बैच के डीबी गुप्ता भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि सवाईमाधोपुर जिले के निवासी श्री ओम प्रकाश मीना 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। श्री मीना ने राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष सहित राज्य के विभिन्न पदों पर रहे हैं।
चूरू, बाड़मेर, कोटा में कलेक्टर, राजस्थान रोडवेज निगम के एमडी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में प्रमुख शासन सचिव, वन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment