शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा मार्च-मई, 2017 में आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। परीक्षा में 80.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर महिला वर्ग में मुस्कान इंटोदिया ने एवं 77.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर पुरुष वर्ग में अलताफ हुसैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। श्री देवनानी ने दूरभाष पर इन दोनों को व्यक्तिशः बधाई दी तथा कहा कि ऎसे ही जीवन में निरंतर पढ़ते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान को राज्य सरकार द्वारा मीरा पुरस्कार एवं अलताफ को एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत इन्हें प्रमाण पत्र एवं दोनाें को 11-11 हजार रुपये राशि का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कक्षा 12वीं का परिणाम website : http://www.rsos.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment