जयपुर, 19 मई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर पॉच एसबीसी (SBC) की जातियों को राजस्थान राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की सूची में पुनः शामिल किया है। अधिसूचना के अनुसार बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया-लोहार, गाडोलिया, गूजर, गुर्जर, राईका, रैबारी (देबासी) गडरिया (गाडरी) एवं गायरी जातियां पुनः राजस्थान राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन पांचों जातियों को राजस्थान विशेष पिछड़ा वर्ग अधिनियम 2015 के अन्तर्गत विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) में सम्मिलित किया गया था।
0 comments:
Post a Comment