भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन और सूचना और प्रसारण मंत्री एवं राजस्थान से राज्य सभा सदस्य वैंकय्या नायडू ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत झालरापाटन पंचायत समिति के ग्राम तीतरवासा को गोद लिया है। झालावाड़ जिला प्रमुख टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में तीतरवासा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख ने तीतरवासा ग्राम को केन्द्रीय मंत्री द्वारा गोद लेने को पंचायत के लोगों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को सम्पूर्ण ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए जो सुअवसर प्राप्त हुआ है उसका उन्हें भरपूर लाभ उठाना चाहिए। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ यहां के पात्र लोगों को दिलाने तथा शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, यातायात की बेहतर सुविधाएं सभी ग्रामीणों को मिले इसके लिए सभी जनपर््रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात भी उन्होंने कही।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल मीणा ने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे ग्राम को वाद रहित, स्वच्छ, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं शिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपने ग्राम को आदर्श बनाएं और केन्द्रीय मंत्री द्वारा उक्त ग्राम को जिस सोच के साथ गोद लिया गया है उसे साकार करने में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ग्राम में स्वच्छता रखें, शौचालयों का उपयोग करें और मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का भी लाभ उठाएं।
0 comments:
Post a Comment