सातवें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी मिली

सातवें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है जिससे सरकारी कर्मचारियों का वेतन 15% से 23% तक बढ़ेगा। कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लग गई है। इसका असर 30 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों पर होगा। ये सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हो जाएंगी और कर्मचारियों को छह महीने का एरियर दिया जाएगा।
इन सिफारिशों के अनुसार एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में वृद्धि होगी। आयोग की सिफारिशों को इस वर्ष पहली जनवरी से लागू किया जाएगा। कैबिनेट ने राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति को भी मंजूरी दी। इससे देश में 100 संभावित खनिज ब्लॉक की नीलामी का मार्ग प्रशस्त होगा।

पुष्कर मेला 2016 में होगा पतंग उत्सव एवं मिनी मैराथन

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार खास अंदाज में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों की अनुपालना में पुष्कर मेले को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की दिशा में कुछ और आयाम जोड़े जाएंगे। मेले में इस बार पतंग उत्सव, मिनी मैराथन, योग, टे्रकिंग, ख्याति प्राप्त गायकों के आयोजन सहित कई विशेष आकर्षण देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाएंगे। पुष्कर में विशेष सफाई सहित हैरिटेज वॉक एवं अन्य आयोजन भी कराए जाएंगे। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2016 तक प्रस्तावित पुष्कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की। 
जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर मेले में काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव) में देश के ख्याति प्राप्त पतंगबाज अपने करतब दिखाएंगे। देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें भाग ले सकेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह देशी-विदेशी सैलानियों के लिए पुष्कर के आसपास पहाड़ियों पर टे्रकिंग का आयोजन भी होगा। इसकी खास बात यह है कि टे्रकिंग पर जाने वाले सैलानी पहाड़ियों पर वृक्षारोपण के लिए भी पौधे साथ लेकर जाएंगे। इसी तरह मेला मैदान में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि सरोवर के घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि सरोवर का जल प्रदूषित नहीं हो। आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

भामाशाह सम्मान समारोह 2016 : 62 भामाशाह एवं 17 प्रेरक सम्मानित

राज्य स्तरीय 22वें भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल एवं समारोह के अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने 62 भामाशाहों को कुल 27 करोड़ रुपये से अधिक राशि के सहयोग के लिए भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर 17 प्रेरकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य­ अतिथि श्री मेघवाल एवं अध्यक्ष प्रो. देवनानी, शासन सचिव शिक्षा श्री नरेशपाल गंगवार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री बी.एल. स्वर्णकार, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री जे.सी. पुरोहित एवं निदेशक रमसा श्रीमती पूनम ने मंगलवार को बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भामाशाहों का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह के रूप में भामाशाह सम्मान व प्रमाण पत्र, श्रीफल तथा पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। प्रेरकोें का भी माल्यार्पण, श्रीफल एवं पुस्तकें भेंट कर सम्मान किया गया।  मोहम्मद इमरान खां मेवाती को भामाशाह सम्मान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, अलवर में कार्यरत मोहम्मद इमरान खान मेवाती को उनकी शिक्षा के प्रति सृजनात्मक एवं समर्पित प्रतिभा के लिए भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। अलवर जिले के लिए सर्वाधिक 27 भामाशाह सम्मान अलवर जिले से भामाशाह सम्मान के लिए सर्वाधिक 27 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। 

डॉ. भारत सिंह राज ऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने राज ऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर में डॉ. भारत सिंह को कुलपति नियुक्त किया है। कुलाधिपति द्वारा जारी आदेशों के अनुसार डॉ. सिंह की तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक कुलपति पद पर नियुक्ति की गई है।

Rajasthan Board 10th Result 2016 declared

Rajasthan Board Of Secondary Education’s (RBSE), Ajmer Class 10 examinations have been declared on the official website of the Board. The exam had been held between March 10 – March 21, 2016. As many as 10 lakh students appeared for the exam. The result will be declared on the official website of RBSE – http://rajresults.nic.in/ . Students are advised to log on to the official website to view their results. According to the Rajasthan Board, the overall passing percentage in the state stood at 75.89 with the boys was 76.02 compared to 75.70 for girls, Secretary of the Board, Meghna Choudhry, said. Tanisha Vijay, student of Mahaveer Public Senior Secondary School, Sawai Madhopur secured first position with 99.17 per cent marks. 

Check Rajasthan 10th Results 2016: http://rajresults.nic.in/

झालावाड़ के जिला कलक्टर को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनकी राजस्थानी भाषा में पुस्तक रणखार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया है। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवास राव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पुस्तक रणखार को निर्णायक मण्डल द्वारा युवा पुरस्कार 2016 के लिये चुना गया है। पुरस्कारों की घोषणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार 16 जून को अकादमी के कार्यकारी मण्डल की इम्फाल में आयोजित बैठक में की गई। विभिन्न भाशाओं की 24 पुस्तकों को इस पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है जिनमें डॉ. सोनी की पुस्तक रणखार शामिल है। ज्ञातव्य है कि पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये तथा एक उत्कीर्ण ताम्रफलक प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिये 35 वर्ष से कम आयु के युवा साहित्यकारों को ही चुना जाता है।

साइना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 जीता

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख़िताबी मुक़ाबला जीत लिया है। फाइनल में साइना ने चीन की सुन यू को मात दी। पहले गेम में साइना नेहवाल को हार झेलनी पड़ी और इसे सुन यू ने 21-11 से जीत लिया। हालांकि दूसरा और तीसरा गेम साइना 21-14 और 21-19 से जीतकर मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। साइना ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए बैडमिंटन कोर्ट पर अपने जुझारू खेल का लोहा मनवाया है। साइना का ये दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। इससे पहले वे 2014 में ये ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं। इससे पहले साल 2013 के मुक़ाबले में भी साइना नेहवाल को सुन यू के हाथों 16-21, 21-15 और 21-17 से हार का सामना करना पड़ा था। साइना उस कहानी को दोहराना नहीं चाहती थीं इसलिए अगले दो गेम जीतने के लिए भारत की इस स्टार शटलर ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
साइना ने अपने दमदार खेल की बदौलत ये गेम 21-19 से जीतकर मुक़ाबला 11-21, 21-14, 21-19 से जीत लिया। साइना के लिए चीनी वर्चस्व को तोड़कर ये फ़ाइनल जीतना बड़ी उपलब्धि है और वे भी तब जबकि इससे पहले लगातार दो प्रतियोगिताओं में उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंच कर हार झेलनी पड़ी। इससे पहले साइना को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में यिहान वांग के हाथों और अप्रैल में मलेशिया ओपन के सेमीफ़ाइनल में ताइ ज़ू के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। साइना ने अपना पिछला फाइनल मुकाबला 2015 में नवंबर में खेला था और तब से लेकर लगातार चोटों और खराब फॉर्म के कारण वे खिताबी मुक़ाबले में जगह बनाने से नाकाम रही थीं, लेकिन साल की इस पहली ख़िताबी जीत के साथ ओलंपिक के ठीक पहले साइना ने अपनी अच्छी फॉर्म और फ़िटनेस के सबूत दे दिए हैं।

जयपुर के पवन बंसल ने किया IIT-JEE 2016 में टॉप

आईआईटी में एडमिशंस के लिए होने वाली ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड- 2016 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इसमें जयपुर के अमन बंसल ने टॉप किया है। यमुना नगर के भावेश ढींगरा (AIR - 2) को दूसरा, जबकि जयपुर के ही कुणाल गोयल (AIR - 3) को तीसरा स्थान मिला है वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए 22 मई को 1.47 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 36 हजार 556 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। इनमें लड़कियों की संख्या 4570 है। नतीजे सुबह 10 बजे घोषित किए गए। छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए http://www.jeeadv.ac.in पर लॉग इन करें।
जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को आईआईटी में प्रवेश का मौका मिलेगा. 20 जून से लेकर 19 जुलाई तक होने वाली आईआईटी सीटों के आवंटन में यह सफल छात्र अपने मनपसंद कैंपस और ब्रांच पाने की जुगत में लगेंगे।  रिजल्ट जारी होते ही सभी की एआईआर घोषित कर दी गई है. इस बाबत आईआईटी गुवाहाटी ने बयान जारी किया कि जेईई एडवांस 2016 परीक्षा में मिली रैंक आईआईटी या आईएसएम में प्रवेश की गारंटी नहीं देती है. रैंक लिस्ट जेईई एडवांस में एग्रीगेट अंकों के आधार पर तैयार की गई है। गौरतलब है कि जेईई एडवांस द्वारा सफल अभ्यर्थियों को देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम समेत अन्य संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलेगा। 

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने राजस्थान की चारों सीटें जीती

राज्यसभा चुनाव के लिए शनिवार को सात राज्यों की 27 सीटों पर वोटिंग का परिणाम आ गया है। राजस्थान में भाजपा के चारों उम्मीदवार जीत गए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा शामिल हैं। यूपी से राज्यसभा के लिए 11 सदस्य चुने गए हैं। समाजवादी पार्टी के सातों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, इनमें बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, अमर सिंह, संजय सेठ, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेश नागर और सुखराम सिंह यादव शामिल हैं। बसपा के सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ, भाजपा के शिवप्रताप शुक्ला ने भी सफलता हासिल की है. कांग्रेस के कपिल सिब्बल भी जीत गए हैं. सिब्बल का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा से था।
उत्तराखंड से राज्यसभा की एकमात्र सीट कांग्रेस के खाते में गई है। कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने भाजपा समर्थित अनिल गोयल को हराकर जीत दर्ज की। झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार चुनाव जीत गए हैं।  दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के विजयी होने पर भाजपा नेता नकवी ने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा और मजबूत हुआ है। हरियाणा में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा को जीत मिली है। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, जबकि कांग्रेस के जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस और केसी राममूर्ति जीत गए हैं। राज्यसभा की कुल 57 सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के पहले ही हो चुका है. इनमें केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल, प्रख्यात वकील राम जेठमलानी, लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव शामिल हैं।

UGC remove 27% OBC Reservation for Professor, Associate Professor

OBC quota benefits for the Professor and Associate Professor posts has been scrapped by the University Grants Commission (UGC). According to the new rule formed by the commission, 27 per cent OBC reservation in teaching positions will be applicable for the level of Assistant Professor only.  The OBC quota benefits for the Professor and Associate Professor posts has been scrapped by the University Grants Commission (UGC).
Attacking the Union HRD ministry over UGC’s June 3 letter to Central Universities, Prasad claimed that it was an attempt by “casteist force of RSS to play with constitutional provision of reservation for OBC.” “Whom do you want to benefit by stealing reservation of OBC?” he asked. In a letter on June 3, the UGC had written to all central universities to implement the reservation policy as per norms.  This prompted Prasad to launch an attack on the NDA government claiming it was trying to undo reservation. The RJD chief claimed that according to government data more than 60 per cent seats of SC/ST/OBC quota for professors are lying vacant. However, a senior UGC official in Delhi clarified that as per the norms established in 2007, 27 per cent reservation for OBC candidates in faculty jobs has been allowed at entry level and emphasised, "There has been no change in reservation policy."

Rajasthan Colleges Admission 2016-17 for BA, B.Sc, B.Com & UP, PG Courses

Department of College Education (DCE), Government of Rajasthan www.dceapp.rajasthan.gov.in has started its admission process for the 2016-17 session with the opening of online applications from 1st June 2016 to 15th June 2016. The new system give relief from long queues at both admission and information kiosks in their city under e-governace project started by Government of Rajasthan in recent years. The new admission process covers Most of Government Colleges with a list of 190 Colleges from all districts of rajasthan.  Students seeking admission in Undergraduate (UG) Courses like BA, B.Sc, B.Com and other UP, PG courses offered by various colleges can fill the online admission forms from 1st June 2016 to 15th June 2016. While date Of Declaration Of I Provisional Admission List is 23rd June 2016 and date Of Declaration Of II Provisional Admission List is 1st July 2016 as per official website of Department of College  Education (DCE) www.dceapp.rajasthan.gov.in
How to Apply ONLINE for Admission:
STEP1: Visit official website of  Department of College Education (DCE) www.dceapp.rajasthan.gov.in
STEP2: Check whether college is in list of college which offers admission Online consider you want to take admission in Government College Ajmer (GCA), which is available in the List of Colleges.
STEP3: Now visit Website Link Click For Online Admission Form for admission
STEP4: Click on the name of government college applying for from List or you can even you can search colleges district-wise for admission.
STEP5: Fill the Application form from website link: http://dceapp.rajasthan.gov.in/DCE_Application/College_List.aspx
STEP6: Fill the form with Photos, details of certificates and 12th marks details including roll numbers.
STEP7: Print the filled form for future reference during admission process.

Check Merit Status candidates who secure admission in First list with the Help of Application No. and Date of Birth from below website link ( on 23rd June 2016):
http://dceapp.rajasthan.gov.in


Important dates:
Online Application start date: : 1st June to 15th June 2016
Date of Declaration of I Provisional Admission List: 23rd June 2016
Date of Declaration of II Provisional Admission List: 1st July 
2016

For More details visit: http://dceapp.rajasthan.gov.in

BJP MLA Gyandev Ahuja Says He Accpets Black Money and Uses It To Save Cow

Bharatiya Janata Party (BJP) promised to bring back all the black money stashed from abroad before coming to power. As the party tries to actually figure out on how to get it back despite completing two years in power, BJP's Gyan Dev Ahuja came up with a very nationalist way of dealing with black money. The MLA from Ramgarh constituency in Alwar, Rajasthan has said that whenever he gets illegitimate money, he does not use it for personal things but ends up donating for noble causes. "Whenever someone offers it to me, I ask them to spend it on some good cause, like on the upkeep of temples and gurdwaras… I also give them a receipt. Some people ask me, why a receipt if it is illegitimate money. I say they have spent it on a good cause, so what is the harm in giving them a receipt", he told the Indian Express adding that politicians are always approached with black money.
MLA's declarations are bound to come as a shocker for the party. However, his candid admissions take his party's honesty about its relationship with black money a notch higher.
This is not the first time Ahuja has made such statements. For all those who followed the JNU anti-national controversy, he is the same gentleman who was in the limelight for saying that JNU is a hub of criminal activities and its students are responsible for 50 percent rapes in Delhi. He had also said that 3,000 used condoms and beer cans are found daily inside the campusBJP President Amit Shah earlier said its electoral promise of bring back black money from foreign banks was just a 'jumla', or a gimmick. Now one of his party's MLAs has gone a step ahead and conveyed to the nation that the party actually participates in the proliferation of black money. 

देश की श्रेष्ठ अकादमियों में राजस्थान पुलिस अकादमी का चयन

केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन की वर्ष 2015 की योजना के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पाया गया है। उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब राज्य सम्मिलित थे। अकादमी के निदेशक श्री ओ0 पी0 गल्होत्रा  ने बताया कि वर्ष 2015 में केन्द्रीय गृृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अकादमी के चुनाव वार्षिक रूप से कराने जाने निर्धारित किये गये थे, इसके लिए पूरे भारत वर्ष को विभिन्न जोनों में विभाजित किया गया था। नोर्थ जोन की प्रथम चरण की इस प्रतियोगिता में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डवलप्मेन्ट, नई दिल्ली द्वारा मनोनीत राजस्थान के बाहर के तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त अकादमियों का निर्धारित मानकाें यथा इण्डोर,आउटडोर प्रशिक्षण, आधारभूत प्रशिक्षण, रखरखाव आदि के आधार पर आंकलन किया गया। अगले चरण की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन हेतु गृृह मंत्रालय द्वारा मनोनीत पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कमेटी द्वारा राजस्थान पुलिस अकादमी का विजिट निकट भविष्य में प्रस्तावित है। प्रथम चरण की इस प्रतियोगिता में जोनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ संस्था को गृह मंत्रालय की ओर से 10 लाख रूपये की अनुदान एवं सहायता राशि आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रदान की जायेगी। अकादमी के निदेशक श्री ओ0 पी0 गल्होत्रा द्वारा नार्थ जोन में राजस्थान पुलिस अकादमी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर अकादमी के संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य की कार्ययोजना तय की गई।

Rajasthan Govt. to terminate over 500 resident doctors

Rajasthan government has decided to terminate the services of over 500 resident doctors who are on strike for the last three days. Medical services in government hospitals across Rajasthan remained affected as the agitation of resident doctors in the state entered its third day today. The stir has cost 510 doctors their jobs while as many as 583 are facing suspension. To tackle the situation, the government has given appointment letters to 1150 doctors in the seven hospitals. Health services have been badly affected in the government hospital due to resident doctors on strike for last three days. Although health department has made alternate arrangements to ensure that medical services do not get affected.
Health Minister Rajendra Rathore said the 583 resident doctors (of PG first year) have been terminated and the state government will approach the Supreme Court to seek permission for new admission against their seats as the admissions to PG first year are conducted under the guideline of the apex court. "The government will not let the residents affect medical services with their strike which was started without a notice," the minister told reporters here. He that the government would soon initiate process to fill the vacant posts of assistant professors in all the seven government medical colleges. Resident doctors are on strike opposing the Medical Council of India directive to send their answer scripts for outside evaluation.

Kamal Morarka file nomination for Rajya Sabha from Rajasthan

Former Union minister and businessman Kamal Morarka filed his nomination for the biennial Rajya Sabha elections from Rajasthan as an independent candidate supported by Opposition Congress, NPP and independent MLAs. Congress MLAs Ghanshyam, Girraj Singh, BSP MLAs Manoj Kumar, Pooranmal Saini, NPP's Navin Pilania, Kirori Lal, Golma Devi and Geeta Verma, Independent legislators Anju Devi Dhanka and Hanuman Beniwal were the proposers, returning officer Pritvi Raj said.  Before filing the nomination, Morarka held a meeting with the Opposition leader Rameshwar Dudi at the latter's residence. 
The BJP, which was earlier confident of its victory on all the four seats, is confronted with the hard task of preventing cross-voting from its camp. It is a known fact that Mr. Morarka has several close friends in the ruling party. The BJP, which has 160 members in the Assembly, needs 164 votes to win all four seats, while Mr. Morarka needs 41 first priority votes. Even as Parliamentary Affairs Minister Rajendra Rathore ruled out the possibility of any cross-voting, political observers here believe that it would be a challenge for the BJP to control dissidents in the party. Union Urban Development Minister Venkaiah Naidu, BJP national vice-president Om Prakash Mathur and two others had filed their nomination papers as the BJP candidates for the biennial Rajya Sabha elections on Monday. The two new faces fielded as BJP candidates are Harshvardhan Singh, belonging to the erstwhile royal family of Dungarpura, and Ram Kumar Verma, a retired officer of Reserve Bank of India, who is now attached to several charitable organisations. 

Rajasthan M.Ed Entrance Result 2016 | PMET 2016

Rajasthan M.Ed Entrance Exam Result 2016: Rajasthan University, Jaipur on 1st June 2016 declared result of Rajasthan Pre.M.Ed. Entrance Test-(PMET) 2016 for Admission to M.Ed Cource 2016-17 in various colleges. PMET 2016 Result was delcared late night, Now candidates can check results on official website of PMET 2016: 

Check Rajasthan PMET 2016 Results: