अजीत सिंह शेखावत बने राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)

अजीत सिंह शेखावत 31 जुलाई को राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बने हैं। इस पद के लिए ये सरकार की पहली पसंद थे। हालांकि, इसी नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। सोमवार को मनोज भट्ट रिटायर हुए तो शाम तक सरकार ने प्रदेश की पुलिस को नया मुखिया दे दिया।  नए डीजीपी के लिए डीजी जेल अजीत सिंह, सुधीर प्रताप सिंह, ओपी गल्होत्रा के नाम चर्चा में थे। डीजीपी जेल अजीत सिंह शेखावत इससे पहले डीजी जेल थे। अजीत सिंह 1982 बैच के हैं अधिकारी हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि राजपूत कम्युनिटी में भाजपा को लेकर नाराजगी है, उस नाराजगी को दूर करने और राजनीतिक लाभ के लिए अजीत सिंह शेखावत को मौका दिया जा सकता है औऱ अब उन्हें डीजीपी बना दिया गया।
वर्तमान महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट भी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए, इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।  पुलिस महानिदेशक ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस पर देश प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मुझे गर्व है कि पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया।  उन्होंने अपनी 36 साल की सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने मेरे साथ हमेशा दोस्ताना एवं सहयोगात्मक व्यवहार निभाया है,इसके लिये मै उनका हद्य से आभारी हूॅं। उन्होंने राजस्थान पुलिस के इतिहास और परम्परा को गौरवशाली बताया। 

ग्राम सेवक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 8 अगस्त से

ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2016  में अस्थायी रूप से सफल घोषित अभ्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 8 से 18 अगस्त, 2017 तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में होगी। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त, आयुक्त श्री राजेन्द्र शेखर मक्कड़ ने बताया कि उक्त परीक्षा में सफल घोषित अभ्यार्थी को स्वयं उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी पंचायती राज विभाग की वेबसाईट ww.rajpanchayat.rajasthan.gov.in तथा राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

सांसद सांवरलाल जाट को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल भेजा

27 जुलाई: राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद श्री सांवरलाल जाट को आज को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पीटल के लिए रवाना किया गया। सवाईमानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीना ने बताया कि श्री जाट को गुरूवार की दोपहर सवाई मानसिंह अस्पताल से ग्रीन कोरिडोर बनाकर महज 10 मिनट में स्टेट हैंगर लाया गया। यहां से उन्हें दोपहर 1.30 बजे रेलीगेयर की एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया। उनके साथ उनकी बेटी डॉक्टर सुमन और चिकित्सकों का एक दल भी गया है। 
इससे पहले बुधवार काे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने एसएमएस जाकर डॉक्टर्स से जाट के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान वे एसएमएस में भर्ती विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मिले और कुशलक्षेम पूछी। पायलट ने जाट के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

कमांडो सोहन सिंह स्वस्थ होकर जयपुर लौटे

गैंगस्टर आनंदपाल को गोली मारने वाले जाबांज कमांडो सोहन सिंह हालत में सुधार होने के बाद आज शाम जयपुर लौट आए है। सोहन सिंह का गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी तबीयत में सुधार आने के बाद आज उन्हें जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। करीब 14 दिनों तक एसएमएस अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सोहन सिंह के सेप्टिसिमिया और फेंफडों में इंफेक्शन फैलने से तबीयत गंभीर बिगड़ गई। तब सोहन सिंह को एयर एंबुलेंस की मदद से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया था।
गौरतलब है कि 24 जून को चुरू जिले के मालासर में एक घर की छत से जब गैंगस्टर आनंदपाल एके 47 राईफल से जब गोलियां बरसा रहा था, तब राजस्थान पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के कमांडो सोहन सिंह ने बहादुरी दिखाई।इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर सोहनसिंह आनंदपाल को गोली दागने में कुछ सेकंड की चूक करता तो एनकाउंटर टीम के कई अफसर और कमांडो गैंगस्टर की गोलियों का शिकार हो सकते थे।  उन्होंने अपनी एक गोली से आनंदपाल को ढेर कर दिया था। इसके अलावा पुलिस टीम की भी जान बचाई।

बाबा खरताराम जाट का निधन

जैसलमेर जिले के प्रमुख किसान नेता खरताराम जाट "बाबा " का जोधपुर स्थित डऊकिया अस्पताल में निधन हो गया। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे खरताराम चौधरी, 98 वर्ष के थे एवं लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भणियाणा में शनिवार को होगा। 
समाज सेवी रेवीदान चौधरी के यहां जन्मे खरताराम जी समाज में "बाबा" नाम से प्रसिध्द थे विराट व्यक्तित्व के धनी खरताराम ने सर्वप्रथम पोकरण ठिकाने को लगान देना बंद किया और इस हेतु सर्वोच्च न्यायालय तक मुकदमा लडा एवं सामंतवाद पर विजय पाकर क्षेत्र के किसानों को राहत दिलायी थी। मात्र अक्षर ज्ञान प्राप्त एवं पेशे से पशुपालक व किसान खरताराम जी ने भणियाणा में साठ के दशक में किसान छात्रावास की स्थापना की एवं समाज में सेवा भाव से जागृति की अलख जगाई। वे भणियाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति और जैसलमेर क्रय विक्रय सहकारी संघ के लम्बे समय तक अध्यक्ष रहे।

Robbers loot Rs 15 lakh from UCO Bank branch in Jaipur

Armed robbers looted Rs 15 lakh at gunpoint from a bank in UCO Bank's Rajapark branch in Rajasthan's capital Jaipur on 20th July 2017. Two robbers were caught on CCTV entering the bank. They were wearing caps. One of them was using a handkerchief to cover his face.
Preliminary investigation revealed that the bank branch doesn’t have any security guard. “At 9.30am, soon after the bank opened, two men with their faces covered, entered the premises. They took a sanitation worker and a specially-abled bank official hostage at gunpoint,” said assistant commissioner of police, Adarsh Nagar, Madan Singh. Over next 45 minutes, an unbelievable drama unfolded as the robbers kept taking people who entered the bank hostage.“The main entrance to the bank was open. As the staff members came in, they were taken hostage by the robbers,” said Singh.

Government allows CBI probe into Anandpal and Surendra Singh's Death

Rajasthan Government Allows CBI Probe into Anandpal & Surendra Singh’s Death, Twenty-five days since Anandpal Singh’s death in a police crossfire. Surendra Singh, the victim of Sanvarad violence, was a guard at Bhagatpura’s Shree Cement plant in Pali district. The only son of his parents, Surendra had gone to attend Anandpal Singh’s funeral on April 24, on the appeal of Rajput leaders. He became a victim of vicious caste politics.
As per the agreement, government will refer two cases - Anandpal's death on June 24 and death of Surendra Singh in a firing at Sanvarad on July 12 to CBI. State government will also provide compensation, as per norms, to deceased and injured during protests. "Two FIRs have been registered, one in Ratangarh and other one in Sanvarad. Both cases will be recommended to CBI and they will decide on further course of action" said home minister Gulabchand Kataria.

नदी में बहे कुशलगढ़ एसडीओ की बॉडी मिली

बाँसवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी के वाहन सहित बह जाने के प्रकरण में हादसे के 48 घंटों के बाद रविवार को सुबह एसडीओ रामेश्वरदयाल की बॉडी मिली।  रविवार को सुबह एनडीआरएफ व एसडीआरएफ दल तथा स्थानीय गोताखोरों के दल व ग्रामीणों को मिलाकर सैकड़ों लोगों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था कि ग्रामीणों द्वारा नदी के बहाव क्षेत्र में 10 किलोमीटर दूरी पर एसडीओ की बॉडी दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बॉडी को निकलवाया गया। इसके बाद कलक्टर श्री भगवीप्रसाद, एसपी श्री कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।  
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, संसदीय मामलात और निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, पीएचईडी राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुशील कटारा, जिला कलक्टर श्री भगवतीप्रसाद तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने कुशलगढ़ एसडीओ रामेश्वरदयाल मीणा के साथ हुए हादसे को दुखद बताया है। उन्होंने दिवंगत मीणा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता

राजस्थान के भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने 15 जुलाई को आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में भारत को पहला पदक दिलाया।पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया की गैरमौजूदगी में सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने। श्रीलंका के दिनेश प्रियांथा हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे जबकि पूर्व चैम्पियन चीन के गुओ चुनलियांग सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान के करौली जिले से आने वाले सुंदर ने रियो पैरालम्पिक के लिए भी बड़ी तैयारी की थी लेकिन सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रदेश के पैरा एथलीट श्री सुंदर गुर्जर को बधाई दी है। 

Nationwide Emergency Response System established under Nirbhya Fund

Central Government has envisioned to establish a nation wide Emergency Response System(NERS) comprising an integrated Computer Aided Despatch(CAD) platform under Nirbhya Fund. Under this system at least one call center has to be establish in each State and Union Territory.  Department of Telecommunication allocated "112" number as the Single Emergency Response number for all over the country. The State Apex Committee, State Steering Committee and District Mission Committee are constituted for implementing the NERS project at the State level.
Rajasthan government established State Apex Committee under the chairmanship of Chief Secretory. Principal Secretory, Home, Disaster Management, Woman and child Development, Health, DOIT&C, Representative from NIC and MHA as member and Additional Director general of Police (Telecommunication & Technical) as its (NERS) nodal officer of the Committee. State Apex Committee is responsible of giving approval at highest level of the State, the committee would be responsible for over all project implementation, review progress of project, for decision regarding adding new services/help lines in the NERS.

फिरदौश कायमखानी - राजस्थान की प्रसिद्ध तैराक

पुणे में जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली राजस्थान की पहली खिलाड़ी फिरदौश कायमखानी ने 12 जुलाई को राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की। सुश्री फिरदौश ने 19 बार नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक सिल्वर एवं गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया है।
भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा निवासी फिरदौस कायमखानी ने 3-6 जुलाई तक पुणे में आयोजित 44वें राष्ट्रीय जूनियर स्विमिंग कॉम्पीटिशन में इन्डिविजुअल मेडले 400 मी. में स्वर्ण पदक, बटरफ्लाई 200 मी. में रजत एवं बटरफ्लाई 100 मी. में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

कमांडो सोहन सिंह को इलाज के मेदान्ता हाॅस्पिटल भेजा

कुख्यात अपराधी आनंदपाल के एनकाउंटर के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुए कमांडो सोहन सिंह को मुख्यमंत्री राजे की पहल पर बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को जयपुर से एयर एम्बुलेंस द्वारा गुड़गांव के मेदांता हाॅस्पिटल भेजा गया। चिकित्सकों की सलाह पर सोहन सिंह को तत्काल बेहतर उपचार के लिए गुरूग्राम भेजने का निर्णय लिया। इसके बाद श्री सोहन सिंह को एयर एम्बुलेंस से मेदान्ता हाॅस्पिटल के लिए रवाना किया गया। एयर एम्बुलेंस में सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. धनंजय अग्रवाल भी साथ गए हैं, जो यहां भी कमाण्डो श्री सोहन सिंह का लगातार उपचार कर रहे थे। 
पुलिस आयुक्त श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि श्री सोहन सिंह एनकाउंटर में गम्भीर घायल हो गए थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। सवाई मानसिंह अस्पताल में उनकी सर्जरी सहित अन्य उपचार किया गया। आगे के उपचार के लिए उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। उनका मेडिकल रिकाॅर्ड पहले ही मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है, जिसके अनुसार वहां उपचार की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से पूरी राजस्थान पुलिस का हौसला बढ़ा है। 

Festival of Education in Jaipur on 5th, 6th August 2017

Jaipur is all set to host India’s first ever Festival of Education on 5th and 6th August 2017. On 19th December last year, Chief Minister, Vasundhara Raje, had announced this event in New Delhi. To be organized in collaboration with GEMS Education – World’s largest K-12 School Education Provider, this festival shall be held at the Jaipur Exhibition & Convocation Center and shall serve as a launch pad for positioning Rajasthan as the intellectual capital of India. “Empower our younger generation by equipping them with skill and education in order to make them global citizens” is what Chief Minister Raje had said in the curtain raiser event. This festival would travel in its future editions to other cities of the state and this conclave would be a platform that shall see participation by some of the world’s leading educationists and experts who shall discuss the future of education and transformation of the nation through innovation and knowledge exchange. This event shall open up a world of possibilities for ONE YOUNG RAJASTHAN.
Amreesh A. Chandra, Group President, GEMS Education India said, “This event would be a convergence of global leaders who would deliberate and deliver potentially actionable points to transform education in the state. The primary aim is to visualize and showcase the futuristic scenario of education in India”. A CSR initiative by GEMS Education, this festival would see a convergence of ideas from Innovators, Vice Chancellors, Principals, Teachers, Social Strategists, Scientists, Policy Makers, Leaders, Parents, Students and the Media. The event would be broadly divided into three different zones – fundamental, elemental and experimental. Discussions would revolve around education for girls, positive schooling, role of education in world peace and many other topics that are contemporary and thought provoking. The festival would also have a number of cultural activities by students as well as by professional artists. 

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत देवस्थान विभाग की ओर से इस बार 10 स्थानों पर हवाई यात्रा एवं 13 स्थानों पर रेल यात्रा के लिए 31 जुलाई, 2017 तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देवस्थान आयुक्त श्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के मूल निवासी जो आयकरदाता नहीं हैं, तथा पूर्व में जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ होना अनिवार्य है। इसमें सरकार या स्थानीय निकाय से सेवानिवृत कर्मचारी, अधिकारी व उनके जीवन साथी यात्रा के पात्र नहीं होंगे। एक जुलाई 2017 को 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति रेल यात्रा हेतु एवं 65 वर्ष एवं अधिक आयु के व्यक्ति हवाई जहाज से यात्रा के पात्र होंगे।  रेल यात्रा में 15 हजार यात्रियों को लाभ मिल सकेगा जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन के साथ सहयोगी को यात्रा का लाभ दिया जायेगा। लेकिन पति-पत्नी के साथ यात्रा करने पर सहयोगी की अनुमति नहीं होगी। यात्रा में वरिष्ठजन सहायकों में रेल यात्रा हेतु पुरुष सहायक 21 से 45 वर्ष के मध्य तथा महिला सहायक 30 से 45 वर्ष के मध्य आयु का होना चाहिए। आवेदन के वक्त ही वरिष्ठ नागरिक को अपने साथ जीवन साथी अथवा सहायक होने की सूचना देनी आवश्यक होगी। 
आवेदन की प्रक्रिया : अतिरिक्त आयुक्त श्री अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत केवल आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। आवेदन वेबसाइट http://devasthan.rajasthan.gov.in/Schemes.asp से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक व सहायक दोनों के पास भामाशाह अथवा आधार कार्ड होना जरूरी होगा। आवेदन में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में अंकित करने होंगे। आवेदन से पूर्व आवेदक को भामाशाह कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी जिससे फोटो व दस्तावेज अपलोड व अन्य विवरण की आवश्यकता नहीं होगी।
रेल यात्रा के लिए तीर्थ स्थल: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत रेल द्वारा यात्रा के लिए वैष्णोदेवी, अमृतसर, गया-बोधगया- काशी-सारनाथ, सम्मेदशिखर, बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, शिरडी, गोवा, तिरूपति, रामेश्वरम, पटना साहिब तथा श्रवण बेलगोला तीर्थ स्थल शामिल किये गए हैं। राजस्थान में रेल यात्रा के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर तथा अजमेर से यात्री प्रस्थान करेंगे। 
हवाई जहाज से यात्रा स्थल: हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, वाराणसी (काशी)-सारनाथ, बिहार शरीफ-नालन्दा-राजगीर, शिरडी, अमृतसर, सम्मेद शिखर व पटना साहिब तीर्थ स्थलों का चयन किया गया है। इन स्थलों के निकटतम एयरपोर्ट के पश्चात् शेष यात्रा बस द्वारा करनी होगी। राजस्थान में हवाई तीर्थ यात्रा के चयनित यात्री जयपुर, जोधपुर व उदयपुर से हवाई जहाज से प्रस्थान करेंगे।